चुनाव परिणाम हैरान करने वाले, काफी निराश : गीता भुक्कल
झज्जर, 8 अक्तूबर (हप्र)
मंगलवार को प्रदेशभर के आए चुनाव परिणाम से झज्जर हलके से नवनिर्वाचित विधायक गीता भुक्कल काफी निराश दिखाई दी। चुनाव जीतने के बाद मतगणना केन्द्र से बाहर आई गीता भुक्कल ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा की जनता प्रदेश में महाबदलाव चाहती थी और टीवी चैनलों ने भी एग्जिट पोल दिखाए थे उससे ऐसा कतई नहीं लग रहा था कि चुनाव परिणाम इतने निराश करने वाले होंगे। लेकिन जनता ने जनमत से जो फैसला दिया है उसे वह स्वीकार करते हैं। मीडिया से रूबरू हुई भुक्कल ने विस चुनाव परिणामों का आश्चर्यचकित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े इस पर्व में जनमत को स्वीकार करना ही अच्छा होता है। उन्होंने अपनी जीत के लिए झज्जर हलके की जनता का आभार जताया। भुक्कल ने कहा कि हलके की जनता ने उन्हें अपना कर्जवान बना दिया है। एक जनसेवक में रूप में जनता की जितनी सेवा कर पाऊं उतनी कम है।