कुकिंग गैस में चुनावी राहत
नयी दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसी)
सरकार ने मंगलवार को आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटा दिये। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले को मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सस्ता एलपीजी सिलेंडर देने के वादे की काट और चुनावीं तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सत्ता में आने पर 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है। कांग्रेस राजस्थान में भी इसी कीमत पर एलपीजी उपलब्ध करा रही है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया। इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1103 रुपये है। इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। इससे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि इस पहल का मकसद इन परिवारों को राहत उपलब्ध कराना है।
रक्षा बंधन का उपहार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को चुनाव से जोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह ओणम और रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं को मोदी सरकार की ओर से एक उपहार है। उन्होंने यह नहीं बताया कि कीमत में कटौती की भरपाई कैसे की जाएगी।
''रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी। उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। ''
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
'' रसोई गैस की कीमतों में कटौती किया जाना कर्नाटक चुनावों में भाजपा की हार और दो ‘बेहद सफल’ विपक्षी बैठकों का परिणाम है। लोगों को ऐसे और भी ‘उपहारों’ की उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘अपनी कुर्सी से चिपके रहने के लिए और अधिक बेचैन’ हो गए हैं।''
-जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव
''अब तक, बीते दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की केवल दो बैठकें हुई हैं और आज, हमने देखा कि एलपीजी का मूल्य 200 रुपये घटा दिया गया। यह है ‘इंडिया’ का दम! ''
-ममता बनर्जी, सीएम, प. बंगाल