For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की मीटिंग में चुनाव कार्यक्रम घोषित

10:53 AM Aug 25, 2024 IST
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की मीटिंग में चुनाव कार्यक्रम घोषित

फरीदाबाद, 24 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की मीटिंग राजकीय उच्च विद्यालय न-2 में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान भीम सिंह ने की और मंच संचालन जिला सचिव वीरेन्द्र सिंह ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य सचिव रेखा रानी उपस्थित रही। मीटिंग में खंड़ फरीदाबाद प्रधान सतीश अधाना, खंड़ बल्लभगढ़ प्रधान उपकार फोगाट, खंड़ सचिव राजेश कुमार, खंड़ कोषाध्यक्ष उमेश कुमार तथा अन्य साथियों ने भी भाग लिया। मीटिंग में दोनों खंडों के पदाधिकारियों और जिला कार्यकारिणी के साथियों से चर्चा के बाद जिला प्रधान भीम सिंह ने कहा कि खंड़ फरीदाबाद कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 31 अगस्त राजकीय उच्च विद्यालय एनआईटी नं. 2 फरीदाबाद में सायं 3 बजे होंगे। खंड़ बल्लभगढ़ कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 8 सितंबर को सर्व कर्मचारी संघ के दफ्तर सैक्टर-7 में होंगे। जिला फरीदाबाद कार्यकारिणी के चुनाव दिनांक 15 सितंबर को सर्व कर्मचारी संघ के दफ्तर में होंगे।
रेखा रानी ने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जेबीटी से प्रिंसीपल का प्रतिनिधित्व करता है ंतथा स्कूलों तथा जनशिक्षा को बचाने की लड़ाई भी लड़ता है। इसलिए सभी अध्यापक साथियों से अपील है कि संघर्ष करने वाले साथियों को संगठन में कार्य करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में इन चुनावों में भाग लेना चाहिए। सतीश अधाना ने कहा कि सभी अध्यापक साथियों को इन खंडों के चुनावों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए, ताकि संघर्ष करने वाले अध्यापकों की मजबूत टीम बन सके और अध्यापकों की मांग.मुद्दों की लड़ाई में एकजुटता से खड़े हो सकें। उपकार फोगाट ने सभी अध्यापकों से इन खंड़ स्तरीय चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement