मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव प्रक्रिया होगी और अधिक पारदर्शी और प्रभावी : मुकेश रेपसवाल

07:12 AM May 27, 2025 IST

चंबा, 26 मई (निस)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, समावेशी और प्रभावी बनाने के लिए छह प्रमुख पहलों को लागू किया जा रहा है। इनमें मतदाता, राजनीतिक दल, प्रक्रियागत सुधार, कानूनी प्रावधान, चुनाव कार्मिक और निर्वाचन आयोग के प्रशासनिक सुधार शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने इस संबंध में जिक्र जारी निर्देश में भी किया है कि आयोग द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गई है। बहुमंजिला इमारतों और घनी बस्तियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, मृत पंजीकरण की जानकारी के लिए ‘रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया’ के डेटाबेस का उपयोग कर मतदाता सूची से नाम हटाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement