चुनाव की तैयारी, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग
07:08 AM Aug 11, 2023 IST
A man reads a newspaper, a day after Pakistan's parliament was dissolved by the president on Prime Minister Shehbaz Sharif's advice, at a makeshift stall in Karachi, Pakistan August 10, 2023. REUTERS/Akhtar Soomro
इस्लामाबाद, 10 अगस्त (एजेंसी)
पाकिस्तान की संसद को औपचारिक रूप से भंग कर दिया गया है और इस साल के अंत में आम चुनाव होने तक देश चलाने के लिए एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के प्रयास जारी हैं। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर बुधवार को नेशनल असेंबली को भंग कर दिया, जिससे मौजूदा सरकार का कार्यकाल निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले समाप्त हो गया।
शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज के पास कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम तय करने के लिए संविधान के अनुसार अब तीन दिन का वक्त है। अगर वे किसी नाम पर सहमत नहीं हो पाते हैं, तो मामला नेशनल असेंबली के अध्यक्ष द्वारा गठित एक समिति को भेजा जाएगा, जिसे तीन दिनों के भीतर अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम तय करना होगा।
Advertisement
Advertisement