For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांगड़ा, हमीरपुर,मंडी और शिमला के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त

07:14 AM Jan 29, 2024 IST
कांगड़ा  हमीरपुर मंडी और शिमला के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त
Advertisement

शिमला, 29 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में राज्य के चारों लोकसभा क्षेत्रों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर व शिमला के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके तहत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी उपायुक्त कांगड़ा होंगे। इसी तरह मंडी संसदीय सीट के लिए उपायुक्त मंडी, हमीरपुर के लिए उपायुक्त हमीरपुर तथा शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त शिमला को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव राहुल शर्मा ने जारी की है।
इसके अलावा सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। इसके तहत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त चंबा, अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा व चंबा, एसी टू डीसी कांगड़ा, एसडीएम नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, धीरा, नगरोटा बगवां, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, चुराह, चंबा, सलूणी तथा एसडीएम भटियात सहायक रिटनिंग होंगे।
मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त कुल्लू, किन्नौर, चंबा, लाहौल स्पिति, अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, स्पिति, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा, भरमौर, कुल्लू, मंडी व शिमला, आवासीय आयुक्त पांगी तथा एसडीएम भरमौर, पांगी, कुल्लू, बंजार, आनी, मनाली, करसोग, सुंदरनगर, गोहर, थुनाग, बालीचौकी, पधर, जोगिन्द्रनगर, सदर, कोटली, बल्ह, सरकाघाट, रामपुर, कल्पा, लाहौल, उदयपुर व एसडीएम काजा सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त बिलासपुर व ऊना, अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना, एसी टू डीसी ऊना तथा एसडीएम भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर, नादौन, अंब, गगरेट, हरोली, ऊना, बंगाणा, झंडूता, घुमारवीं, सदर बिलासपुर, श्री नैना देवीजी, देहरा व धर्मपुर तथा शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त सोलन व सिरमौर, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला व सोलन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिमला व सिरमौर, एसी टू डीसी शिमला तथा एसडीएम चौपाल, ठियोग, शिमला, जुब्बल, रोहड़ू, कुमारसैन, डोडराक्वार, पच्छाद, नाहन, संगड़ाह, पांवटा साहिब, शिलाई, अर्की, नालागढ़, सोलन, कसौली व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारीअधिकारी बद्दी, बरोटीवाला विकास प्राधिकारण बद्दी सोलन को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव राहुल शर्मा की अधिसूचना के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×