For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नामांकन को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक

08:49 AM Apr 27, 2024 IST
नामांकन को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक
Advertisement

नारनौल, 26 अप्रैल (हप्र)
लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक चलेगी। नामांकन प्रक्रिया को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा जिम्मेदारी तय की। उन्होंने बताया कि इस बार उम्मीदवारों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ‘कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन’ नामक एप बनाया है।
कोई भी उम्मीदवार इस एप का उपयोग करके अपना आवेदन ऑनलाइन दाखिल कर सकता है और ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से सिक्योरिटी राशि जमा करा सकता है। आवेदन जमा होने के बाद, उम्मीदवार ‘सुविधा उम्मीदवार ऐप’ का उपयोग करके अपने आवेदन की प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों के लिए आयोग ने ‘एनकोर’ नामक सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जिसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डेटा होता है। आम नागरिक भी नो यूअर कैंडिडेट एप्लीकेशन पर उम्मीदवार की सारी जानकारी देख सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×