मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टला

08:41 AM Nov 05, 2024 IST
पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल भाजपा पार्षदो के साथ विजय चिन्ह बनाते हुए। -हप्र

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 4 नवंबर
चुनाव अधिकारी के अचानक बीमार होने के कारण सोमवार को पंचकूला नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो सका। निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सोमवार को नगर निगम के भवन में होना निश्चित हुआ था, लेकिन सुबह अचानक चुनाव अधिकारी के बीमार होने से चुनाव ऐन मौके पर रद्द करना पड़ा । चुनाव दोबारा होने की डेट फिलहाल जारी नहीं की गई। सोमवार सुबह ही भारतीय जनता पार्टी के सभी 12 पार्षद गले में पार्टी का पटका पहन मेयर कुलभूषण गोयल के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। इसी प्रकार विधायक चंद्र मोहन के साथ भी कांग्रेस के सभी आठ पार्षद और एक जजपा पार्षद भी एकजुटता दिखाते चुनाव स्थल पर पहुंचे। लेकिन 11 बजे यह सूचना बाहर आई कि चुनाव अधिकारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है और वे अपने इलाज के लिए पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में दाखिल हैं। इसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया।

Advertisement

पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन सोमवार को कांग्रेस के पार्षदों के साथ। -हप्र

वही इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के विधायक चंद्रमोहन ने कहा कि जब भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा मौजूद है तो चुनाव से पहले रिटर्निंग अधिकारी के बीमार हो जाना एक साजिश दर्शाता है। चंद्रमोहन ने कहा कि भाजपा बेशक 11 पार्षदों का बहुमत दिखा रही है लेकिन उसे पता है कि दबाव में पार्षद उनके पक्ष में वोट नहीं डालेंगे, पार्षद कांग्रेस के साथ हैं। भाजपा के इस डर से चुनाव अधिकारी अचानक बीमार हो गया और चुनाव स्थगित हो गए। उन्होंने बताया कि मेयर कुलभूषण गोयल ने लगभग 11.10 बजे चुनाव अधिकारी के बीमार होने की सूचना दी। लेकिन जब वे 11.30 बजे नागरिक अस्पताल पहुंचे तो वहां पर चुनाव अधिकारी का नाम मरीजों की सूची में रजिस्टर्ड ही नहीं था और ना ही चुनाव अधिकारी वहां इलाज करवाते हुए मिले। चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस के पार्षदों को खरीदना चाहती है उनके पार्षदों को पैसों का लालच दिया जा रहा है। कांग्रेस इस निर्णय को लेकर कोर्ट में जाएगी।

भाजपा को नहीं अपने पार्षदों पर भरोसा: इनेलो

इनेलों के जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि पंचकूला नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टालने का मतलब है कि भाजपा में आत्मविश्वास की कमी है । उसे अपने पार्षदों पर भरोसा नहीं है ।

Advertisement

क्रास वोटिंग के डर से टाले चुनाव : आप

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुरेंंद्र राठी ने कहा कि भाजपा हमेशा ही निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव करवाने से डरती आई है। यही कारण है कि निगम बने चार साल बाद भी आज तक चुनाव नहीं हुए। उन्होंने कहा कि क्रास वोटिंग के भय के चलते भाजपा की हार पक्की है । इसी डर से चुनाव टाले गए है।

Advertisement