‘पानीपत गुर्जर सभा के चुनाव की जल्द होगी घोषणा’
पानीपत (हप्र)
पानीपत के ऊझा रोड स्थित गुर्जर भवन में शनिवार को गुर्जर सभा की जिला कार्यकारिणी व जिलाभर से गुर्जर समाज के गणमान्य लोगों की बैठक हुई। जिसमें गुर्जर सभा की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता गुर्जर समाज के बुजुर्ग जयपाल छौक्कर ने की। गुर्जर सभा के जिला प्रधान कर्ण सिंह पसीना की देखरेख में कार्यकारिणी सदस्यों ने वर्षभर का लेखा-जोखा पेश किया। जयपाल छौक्कर ने कहा कि आज गुर्जर भवन अन्य समाज के भवनों से बेहतर है और जिस कार्यकारिणी ने इस भवन की नींव रखी, वह सराहनीय है। तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिला प्रधान प्रधान कर्ण सिंह पसीना व उनकी कार्यकारिणी ने भवन की आमदनी बढ़ाने का काम किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुर्जर सभा जिला कार्यकारिणी के चुनाव के लिए आज तक जो प्रक्रिया अपनाई गई है, उसी प्रक्रिया को अपनाया जाएगा और जल्द ही जिला प्रधान कर्ण सिंह पसीना व कार्यकारिणी सदस्य चुनाव संबंधित तिथि की घोषणा करेगें। मंच का संचालन पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र जलमाना ने किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच रतन सिंह रावल, शिवकुमार बापौली, प्रधान प्रीतम रावल, बल्ला गुर्जर, पूर्व सरपंच कटार सिंह, विनोद, पूर्व चेयरमैन विनय नलवा, शुभम ऊझा, बिट्ट रावल, जिला पार्षद सुंदर छौक्कर, मदन छौक्कर पट्टी कल्याणा, पूर्व प्रधान चूहड़ सिंह रावल, सुमित जलमाना, भाकियू प्रधान सूरजभान, डाॅ. कृष्णदेव शास्त्री, पीताम्बर व अशोक जलमाना आदि मौजूद रहे।