मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जाट संस्था में 8 साल बाद कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव

10:36 AM Feb 05, 2024 IST
रोहतक में रविवार को जाट शिक्षण संस्था के चुनाव में विजेता एक महिला उम्मीदवार को प्रमाण-पत्र देते निर्वाचन अधिकारी महेश कुमार। -हप्र

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 4 फरवरी
उत्तर भारत की प्रमुख जाट शिक्षण संस्था के 105 कॉलेजियम सदस्यों के लिए 8 साल बाद हुआ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। संस्था के 6 स्कूल-कॉलेजों में बनाए गए पोलिंग बूथों पर सुबह से ही चहल-पहल रही। 10 कॉलेजियम के लिए पहले सर्वसम्मति हो चुकी थी। सभी 105 विजेता कॉलेजियम सदस्यों को अतिरिक्त उपायुक्त एवं संस्था के निर्वाचन अधिकारी महेश कुमार ने जीत का प्रमाण-पत्र दिया और मातूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में संस्था के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने की शपथ दिलवाई। सभी कॉलेजियम सदस्यों के लिए कुल मतदाताओं का 93.50 प्रतिशत मत इस चुनाव में गणना के लिए सामने आया। बुजुर्ग और बीमार आजीवन सदस्यों के लिए पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचाने के लिए कैंपस में ई-रिक्शा चलाई गई थी और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। निर्वाचन अधिकारी महेश कुमार और संस्था के प्रशासक के ओएसडी डॉ. नवनीत अहलावत ने निर्वाचन संबंधी कार्यों में लगे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने पर आभार जताया।
10 कॉलेजियमों में बनी सर्वसम्मति : कॉलेजियम नंबर 13 से राजपाल, 16 से महिपाल, 20 से सुनील कुमार, 29 से रामफल सिंह, 40 से मनजीत सिंह, 41 से समरजीत सिंह, 77 से फूल, 82 से जितेंद्र सिंह, 90 से नरेश कुमार, 105 से विजेंद्र सर्वसम्मति से कॉलेजियम के सदस्य चुने गए थे।

Advertisement

जाट शिक्षण संस्था रोहतक के कॉलेजियम चुनाव के दौरान व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचा बुजुर्ग। -हप्र

100 वर्षीय इंद्र सिंह बलियाना ने डाला वोट

जाट शिक्षण संस्था के चुनाव में बुजुर्गों और महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आया। जाट शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ आजीवन सदस्य एवं जाट हाई स्कूल के रिटायर्ड अध्यापक 90 वर्षीय मास्टर रामधारी खोखर, महम के 78 वर्षीय सूरजमल, वार्ड 12 में 85 वर्षीय कमला देवी गांव बोहर, 90 वर्षीय शांति देवी गांव बोहर, 82 वर्षीय कपूर सिंह खरैंटी, 100 वर्षीय इंदर सिंह बलियाना ने भी अपने-आप ने पौत्रों व पड़पौत्रों के साथ आकर मतदान किया। जाट स्कूल में 84 वर्षीय रामचंद्र बलियाना, वार्ड 44 में 90 वर्षीय खेड़ी साध निवासी मुख्तार सिंह, जोगिंदर सिंह ने मतदान में भाग लिया।

इन सदस्यों ने मारी बाजी

रविवार को हुए कॉलेजियम सदस्यों के चुनाव में 95 सदस्यों को विजेता घोषित किया गया। कॉलेजियम एक से सुखबीर, 2 से राजबीर सिंह, 3 से बिजेंद्र, 4 से जोगेंद्र, 5 से कृष्ण सिंह, 6 से दीपक, 7 से नरेश, 8 से नवदीप, 9 से जगजीत सिंह, 10 से सुनील, 11 से कृष्ण, 12 से कपूर, 13 से राजपाल, 14 से वीरेंद्र सिंह, 15 से सतीश कुमार, 16 से महिपाल, 17 से देवेंद्र सिंह, 18 से चिंतामणी, 19 से बिजेंद्र दांगी, 20 से सुनील कुमार, 21 से दिलबाग, 22 से धर्मराज, 23 से दिलबाग सिंह, 24 से वेदपाल, 25 से वेदपाल, 26 से सतीश, 27 से जसमेर सिंह, 28 से राजसिंह, 29 से रामफल सिंह, 30 से प्रवीण, 31 से सुरेंद्र कुमार ढुल, 32 से जयबीर सिंह, 33 से संजीव कुमार, 34 से अशोक, 35 से चंद्रपाल, 36 से ईश्वर, 37 से कृष्ण, 38 से कृष्णा देवी, 39 से राजेंद्र उर्फ राजसिंह नांदल, 40 से मंजीत सिंह, 41 से समरजीत सिंह, 42 से राजेंद्र सिंह, 43 से सत्यवीर, 44 से जोगेंद्र सिंह, 45 से चंद्रभान, 46 से बलराज, 47 से कांता, 48 से कर्मबीर सिंह, 49 से तारीफ, 50 से विनोद हुड्डा, 51 से सुधीर, 52 से अशोक कुमार, 53 से संजय कुमार, 54 से सरोज बाला, 55 से अश्वनी, 56 से नरोत्तम सिंह, 57 से रविन सिवाच, 58 से प्रेम सिंह, 59 से संदीप राणा, 60 से आजाद सिंह, 61 से प्रदीप मलिक, 62 से जगबीर सिंह, 63 से जयकुमार, 64 से बलराज, 65 से चंचल सिंह, 66 से पवन सिंह, 67 से लछमी, 68 से जयभगवान, 69 से सुनील, 70 से बिक्रम, 71 से अनूप सिंह, 72 से अरविंद, 73 से गुलाब सिंह, 74 से धर्मबीर सिंह, 75 से वीरेंद्र सिंह, 76 से सुनील कुमार, 77 से फूल, 78 से नरेंद्र, 79 से परमजीत, 80 से नवीन कुमार, 81 से राजबीर, 82 से जितेंद्र सिंह, 83 से रोहताश, 84 से दलबीर सिंह, 85 से सुरेंद्र सिंह, 86 से भीम सिंह, 87 से किशन, 88 से कृष्ण, 89 से सुरेश, 90 से नरेश कुमार, 91 से राजेश तहलान, 92 से धर्मवीर, 93 से बलवान सिंह, 94 से बलजीत सिंह, 95 से कश्मीर, 96 से राजेश, 97 से अंग्रेज, 98 से रविंद्र सिंह, 99 से कृष्ण, 100 से दिनेश, 101 से वेदपाल, 102 से रूपेंद्र, 103 से आजाद सिंह, 104 से जितेंद्र, 105 से विजेंद्र ने जीत हासिल की।

Advertisement

रोमांचक हुआ प्रधान का चुनाव, सभी दावेदार जीते

जाट शिक्षण संस्था के काॅलेजियम चुनाव में प्रधान पद के सभी दावेदार चुनाव जीत गए हैं जिससे प्रधान का चुनाव रोमांचक हो गया है। कॉलेजियम चुनाव होते ही सभी दावेदारों ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी गवर्निंग बॉडी के चुनाव के लिए कम से कम एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। अभी तक सामने आए प्रधान पद के दावेदार राज सिंह नांदल, गुलाब सिंह, परमजीत सिंह, चंचल नांदल और नरेश काला अपने अपने वार्ड से चुनाव जीत गए हैं। बातचीत में संस्था के प्रशासक के ओएसडी नवनीत अहलावत ने बताया कि संस्था के चुनाव में विजयी हुए सभी 105 कॉलेजियम सदस्यों की लिस्ट जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी रोहतक को अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी। अप्रूवल के बाद गवर्निंग बॉडी के चुनाव की तिथि तय कर चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। सोमवार से ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement