बलटाना फर्नीचर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव, सुमित सिंघल प्रधान, गोयल बने चेयरमैन
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 19 जनवरी
बलटाना की फर्नीचर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी प्रवीण मित्तल ने जानकारी दी कि एसोसिएशन की 7 जनवरी को हुई जनरल बॉडी मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की गई थी, जबकि नाम वापसी की तारीख 18 जनवरी निर्धारित की गई।
चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए छह सदस्यीय चुनाव अधिकारी टीम गठित की गई, जिसमें प्रवीण मित्तल, वरुण कंसल, साहिल अरोड़ा, नरिंदर गोयल, राजेश और सन्नी शामिल थे।
निर्विरोध हुए पदाधिकारी
चुनाव में तीन पद—प्रधान, जनरल सेक्रेटरी और खजांची—के लिए नामांकन प्राप्त हुए। प्रधान पद के लिए सुमित सिंघल, जनरल सेक्रेटरी के लिए प्रवीन सिंगला और खजांची के लिए राजेश गर्ग के नामांकन आए। किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। अन्य पदों पर नामांकन प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया।
चयनित सदस्य
चेयरमैन: राजेश गोयल
संरक्षक: प्रवीन मित्तल, नरेश गर्ग, विकास सिंगला, पवन सिंगला
उपाध्यक्ष: राजेश बंसल (विक्की), प्रवीण गर्ग
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: वरुण कंसल
सेक्रेटरी: मोहित बंसल, भूपेश मित्तल
ज्वाइंट सेक्रेटरी: दिनेश वर्मा, रामदुलारे ओझा
संयुक्त कोषाध्यक्ष: मोहित अग्रवाल
मीडिया सलाहकार: पुनीत गुप्ता, अरुण गोयल
कार्यकारी सदस्य:
कार्यकारी सदस्यों में अमित महाजन, तरसेम गोयल, श्रवण सिंगला, विराट चौहान, संदीप गर्ग, विकास गोयल, योगेश बाजोरिया, दीपक मित्तल, मोहित जैन, नदीम, सुनील अग्रवाल और शौकत अली को मनोनीत किया गया।