मालवा कॉलेज बौंदली की एल्युमिनी का चुनाव
08:02 AM Jul 13, 2025 IST
Advertisement
समराला (निस)
Advertisement
स्थानीय मालवा कॉलेज की एल्युमिनी समिति का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसमें नाटककार राजविंदर समराला को अध्यक्ष, एडवोकेट गगनदीप शर्मा को सचिव, एडवोकेट अनिल गंभीर को उपाध्यक्ष तथा पूर्व एम.सी. अमृतपुरी को सहायक सचिव चुना गया। कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष आलमदीप सिंह मल्लमाजरा और महासचिव तजिंदर सिंह तेज़ी ने कहा कि कॉलेज की बेहतरी और प्रगति के लिए समय-समय पर पूर्व छात्रों से संपर्क किया जाता रहा है। नव-निर्वाचित टीम की ओर से यह भरोसा दिलाया गया कि मालवा कॉलेज बौंदली समराला के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। प्रिंसिपल डॉ. दिनेश शर्मा और लेक्चरर मैडम कुलविंदर कौर ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।
Advertisement
Advertisement