मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा में चुनाव हुआ एकतरफा, 36 बिरादरी भाजपा साथ : मनमोहन भड़ाना

07:48 AM Oct 03, 2024 IST
समालखा के गांव जौरासी में मनमोहन भड़ाना को चांदी का रथ भेंट करते ग्रामीण।-निस

समालखा, 2 अक्तूबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने प्रचार अभियान के तहत बुधवार को हलका के जाट बहुल गांव जौरासी में सफल जनसभा कर कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई। यहां मनमोहन भड़ाना को युवाओ ने लड्डुओं से तोला तथा चांदी का रथ भेंट कर उन्हें समर्थन का वादा भी किया गया। भडाना ने गांव जौरासी खालसा व जौरासी खास, डिकाडला, गोयला खेड़ा, गढ़ी छाजू, बिहोली, भापरा, नामुण्डा, समालखा में जनसभाओं को संबोधित किया। भडाना ने गांव जौरासी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की प्रचंड लहर चल रही है। इस लहर के चलते समालखा में कमल का फूल खिलेगा और रिकॉर्ड जीत होगी। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद वे समालखा हलके के चहुंमुखी विकास को और गति देने का कार्य करेंगे। भड़ाना ने कहा कि समालखा में चुनाव एकतरफा है। यहां 36 बिरादरी भाजपा व मेरे साथ है। खासकर युवा वर्ग चाहे वह किसी भी जाति से संबंध रखता है, चुनाव को अपना चुनाव समझ कर लड़ रहा है। समय आने पर युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। महिलाओं के उत्थान के साथ उनकी शिक्षा व सुरक्षा को लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement