हरियाणा में ईवीएम पर कांग्रेस के सवालों का जवाब दे चुनाव आयोग : सिब्बल
नयी दिल्ली, 13 अक्तूबर (एजेंसी)
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग को हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता है। कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के दौरान ईवीएम में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए शिकायतें सौंपी थीं। राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग को दी गई अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि 8 अक्तूबर को मतगणना के दौरान कुछ ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थीं। कांग्रेस की ये शिकायतें ऐसे वक्त आई हैं, जब पार्टी को हरियाणा में भाजपा से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा ने हरियाणा में शानदार जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। विपक्षी दल के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा, ‘कांग्रेस ने ईवीएम के बारे में जो सवाल उठाए हैं, वह निर्वाचन आयोग को इसके सबूत दे रही है। मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन निर्वाचन आयोग को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। मुझे लगता है कि ईवीएम का दुरुपयोग होता है, यह किस हद तक होता है, मुझे नहीं पता।’ कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा, ‘मैं शुरू से ही इसके (ईवीएम के) खिलाफ हूं।’