मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव आयोग ने मनप्रीत बादल और राजा वडिंग को जारी किए नोटिस

06:52 AM Nov 13, 2024 IST

श्री मुक्तसर साहिब, 12 नवंबर (निस)
चुनाव आयोग ने गिदड़बाहा हलके से भाजपा के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को चुनाव नियमों की उल्लंघना के आरोप में ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है।
गिदड़बाहा से भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल द्वारा हाल ही में युवाओं को बीएसएफ और सीआरपीएफ में सरकारी नौकरियां देने का वादा करने की एक वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। आयोग ने मनप्रीत बादल से 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसी प्रकार, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि उन्होंने गिदड़बाहा उपचुनाव के दौरान मस्जिद में जाकर वोटरों से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के पक्ष में वोट देने की अपील की, जो चुनाव नियमों का उल्लंघन है। इस घटना के ऑडियो और वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। चुनाव आयोग ने इन दोनों नेताओं को गिदड़बाहा के रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने की हिदायत दी है। मनप्रीत बादल ने पहले ही अपनी वीडियो के संबंध में जवाब दिया है कि वह बेरोजगार युवाओं को जागरूक करते रहते हैं, लेकिन राजा वडिंग ने अभी तक इस आरोप पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

Advertisement

Advertisement