मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार के दबाव में काम कर रहा है चुनाव आयोग : रणदीप सुरजेवाला

10:02 AM Jun 09, 2025 IST

बहादुरगढ़, 8 जून (निस)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब निष्पक्ष चुनाव करवाने वाला चुनाव आयोग सरकारी पिठ्ठू बन जाए तो इस देश में प्रजातंत्र अपने आप खतरे में आ जाएगा। रणदीप सुरजेवाला बहादुरगढ़ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरएसएस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट का महज डाटा मांगा है क्योंकि महाराष्ट्र में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के 60 से 70 दिन के अंतराल में करीब 50 लाख वोटर बढ़ गए। रोजाना 1 लाख लोगों का वोटर बनना वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं दिल्ली में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है और कोर्ट के आदेशों के बावजूद महाराष्ट्र सीईओ ने उन्हें वोटर लिस्ट अब तक उपलब्ध नहीं करवाई है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने जंग ए आजादी में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि इस देश के करोड़ों लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया। उनका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया। इस देश में भी गोडसे बनाम महात्मा गांधी की विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ गांधी की विचारधारा है जिसने भारत को बनाया और दूसरी तरफ गोड़से की विचारधारा है जो जात, धर्म, क्षेत्रवाद के आधार पर पूरे देश को बांट रही है।

Advertisement

Advertisement