For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव आयाेग ने पंचकूला के डीसी को बदला

06:46 AM Apr 11, 2024 IST
चुनाव आयाेग ने पंचकूला के डीसी को बदला
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 10 अप्रैल
पंचकूला के डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान को पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ शिकायत और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। आयोग ने हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को इस संदर्भ में पत्र लिखकर निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, पंचकूला में नये डीसी के लिए तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल मांगा है।
दरअसल, सुशील सारवान की माता संतोष सारवान भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं। वह 2014 में मुलाना से भाजपा विधायक भी रह चुकी हैं। मुलाना हलका, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ऐसे में सुशील सारवान अपने गृह क्षेत्र में तैनात थे। इसी को आधार बनाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई थी। आयोग ने इस पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी।
इससे पहले इसी तरह की शिकायत पर सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के आईजी पति राजेश दुग्गल की फील्ड से पोस्टिंग बदल कर उन्हें मुख्यालय में तैनात किया जा चुका है।
इस बीच, आम आदमी पार्टी की ओर से कैथल के जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कांग्रेस की ओर से झज्जर जिला परिषद के सीईओ को बदलने की शिकायत की गई है। हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के पास लिखित में दोनों ही मामलों की कोई शिकायत नहीं आई है। अग्रवाल का कहना है कि शिकायत आएगी तो मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
सी-विजिल पर 1500 से अधिक शिकायतें : आयोग की सी-विजिल एप पर 1500 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से अधिकांश आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी हैं। इनमें से 1350 शिकायतें सही पाई गयीं। सभी पर कार्रवाई की गयी है। चुनावों की घोषणा होने के बाद अभी तक 15 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग, शराब, नशीले पदार्थ, गोल्ड व नकदी आदि पुलिस बरामद कर चुकी है।
चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग शुरू : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू की जा चुकी है। ईवीएम और वीवीपैट का ट्रायल हो चुका है। फिलहाल ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालयों पर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement