For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डेरा प्रमुख राम रहीम की पैरोल को चुनाव आयोग की मंजूरी

06:40 AM Oct 01, 2024 IST
डेरा प्रमुख राम रहीम की पैरोल को चुनाव आयोग की मंजूरी
Advertisement

रोहतक, 30 सिंतबर (निस)
साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले मंगलवार को 20 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम तीन शर्तों के साथ उसकी पैरोल को लेकर मंजूरी दे दी। आयोग ने कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और डेरा प्रमुख पैरोल के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकता। सोशल मीडिया पर उसकी कोई एक्टिविटी या चुनाव संबंधी बयान नहीं आना चाहिये। माना जा रहा है कि मंगलवार सुबह सुनारियां जेल से राम रहीम यूपी स्थित बरनावा आश्रम के लिए रवाना होगा। डेरा प्रमुख ने पैरोल के लिए दो दिन पहले आयुक्त को अर्जी दी थी, जिसे प्रशासन ने चुनाव आयोग के पास भेजा था। आयोग की मंजूरी मिलने के बाद अब प्रशासन मंगलवार को पैरोल को लेकर फैसला करेगा। अगर पैरोल मिलती है तो राम रहीम 11वीं बार जेल से बाहर आएगा। इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 13 अगस्त को वह 21 दिन की फरलो पर जेल से बाहर आया था। विधानसभा की 22 सीटों पर राम रहीम के प्रभाव की चर्चा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement