For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुजुर्ग हमारे लिए प्रेरणास्रोत : मनीष तिवारी

06:37 AM Oct 08, 2024 IST
बुजुर्ग हमारे लिए प्रेरणास्रोत   मनीष तिवारी
चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित कम्युनिटी सेंटर में सोमवार को एल्डर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते सांसद मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 अक्तूबर (हप्र)
एल्डर्स डे के अवसर पर सेक्टर-38 स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि बुजुर्ग हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने बुजुर्गों की समस्याएं भी सुनीं। खासतौर पर चंडीगढ़ में बीट बॉक्स सिस्टम को फिर से शुरू करने की मांग की गई, जिसके तहत पुलिसकर्मी घर-घर जाकर बुजुर्गों का हालचाल पूछते थे। इसी तरह बुजुर्गों के खिलाफ आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग सहित अन्य मुद्दे भी उठाए गए। सांसद तिवारी ने कहा कि वह इन मुद्दों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब वह अपने बुजुर्गों का ख्याल रखे। उन्होंने सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही खासतौर पर बुजुर्गों के लिए एक मंत्रालय बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया।
इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की, योगेश ढींगरा, सीनियर सिटीजन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एसडी कालिया, महासचिव बीआर रंगरारा, उपाध्यक्ष बीएन त्रिखा और रवींद्र पुष्प भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement