For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुजुर्गों को घर-द्वार मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं : धूमल

07:37 AM Aug 11, 2021 IST
बुजुर्गों को घर द्वार मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं   धूमल
Advertisement

हमीरपुर (निस) : सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना यानी कि अस्पताल योजना के द्वारा प्रयास संस्था पिछले कई वर्षों से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही है। प्रयास संस्था इस योजना के तहत अब बुजुर्गों को एक नयी सेवा प्रदान करने जा रही है जो यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए बुजुर्गों को बहुत बड़ी राहत साबित होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कक्कड़ में केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए शुरू की गयी नयी जनकल्याणकारी सेवा का शुभारंभ करते हुए यह बात कही है। प्रो. धूमल ने कहा कि अब यह सुविधा 70 वर्ष के अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर द्वार पर मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को इस संस्था द्वारा बनाए गये स्वास्थ्य कार्ड भी बांटे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement