मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर सीएम से मिलेंगे बुजुर्ग पेंशनर

03:38 PM Aug 18, 2021 IST

रोहतक, 17 अगस्त (हप्र)

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से वृद्ध पेंशनरों की जरूरी मांगें पिछले 7 वर्षों से लंबित हैं। इस संबंध में हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज का प्रतिनिधिमंडल 23 अगस्त को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेगा।

हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवराज नांदल के अनुसार अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी मांगें नहीं मानी तो प्रदेश के हजारों बुजुर्ग सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। नांदल मंगलवार को मैना पर्यटक केंद्र पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले पेंशनरों से वादा किया था कि उनकी मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा लेकिन आज सात वर्ष बीतने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पेंशनरों ने प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों को अपने मांग पत्र सौंपे हैं और अब 23 अगस्त को इस अभियान का समापन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मांग पत्र सौंप कर होगा। इस अवसर पर उनसे मांग की जायेगी कि पेंशनरों की मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाये। मुख्य रूप से महासचिव ईश्वर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप, वित्त सचिव तूही राम शर्मा, संगठन सचिव चन्द्रभान शर्मा, जिला प्रधान राजबीर बजाड़ आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
पेंशनरबुजुर्गमांगोंमिलेंगे