For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘डीप फेक’ वीडियो से आत्महत्या की कगार पर पहुंचा बुजुर्ग

06:04 AM Dec 01, 2023 IST
‘डीप फेक’ वीडियो से आत्महत्या की कगार पर पहुंचा बुजुर्ग
Advertisement

गाजियाबाद, 30 नवंबर (एजेंसी)
गाजियाबाद में साइबर ठगों द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी का ‘डीप फेक’ वीडियो इस्तेमाल कर 76 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को कथित तौर पर प्रताड़ित करने और उसे आत्महत्या की कगार पर पहुंचाने का मामला सामने आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 76 वर्षीय अरविंद शर्मा ने करीब एक महीना पहले एक स्मार्टफोन खरीदा था और उस पर अपनी फेसबुक प्रोफाइल बनायी थी। उन्हें 20 अक्तूबर को एक वीडियो कॉल आयी। कॉल करने वाली महिला उस समय ‘नग्न’ थी। श्रीवास्तव ने बताया कि कॉल खत्म करने के बाद से ही शर्मा के लिये मुश्किलें खड़ी हो गयीं। उन्हें उस नग्न महिला के साथ उनका चेहरा लगे व्यक्ति की तस्वीरें भेजी जाने लगीं। बाद में उन्हें एक वीडियो कॉल आयी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय दिल्ली के द्वारका में तैनात वरिष्ठ पुलिस अफसर के रूप में दिया और उनसे कहा कि उन्हें एक महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में अभियुक्त बनाया जा रहा है। श्रीवास्तव बहुत घबरा गये और कथित पुलिस अफसर द्वारा दिये गये बैंक खाते में 24 हजार रुपये जमा कर दिये। उसके बाद 50 हजार रुपये और दिये। मगर धन की मांग और बढ़ती गयी। उन्होंने बताया कि लोकलाज के डर और धन का इंतजाम नहीं कर पाने की वजह से शर्मा ने आत्महत्या का इरादा कर लिया। हालांकि उन्होंने इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताया, जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा लगता है कि अभियुक्तों ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश का कोई पुराना वीडियो इस्तेमाल करके उसकी आवाज और पार्श्व ध्वनि को बदल दिया था। बारीकी से जांच करने पर पता लगा कि वीडियो में सुनायी दे रही आवाज और होठों की हरकत मेल नहीं खा रही है। ऐसे में इसे ‘डीप फेक’ वीडियो कहा जा सकता है। गाजियाबाद पुलिस ने ‘मेटा’ कम्पनी को भी पत्र लिखा है। साथ ही ‘डीप फेक’ वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिये भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement