बुजुर्ग की कैंची से हमला कर हत्या, दो भाइयों सहित चार नामजद
हिसार, 29 नवंबर (हप्र)
गोबर के उपलों को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश को लेकर नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में दो भाइयों ने अपने एक पुत्र व एक भानजे के साथ मिलकर एक बुजुर्ग की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान भैणी अमीरपुर गांव निवासी 61 वर्षीय बलबीर सिंह के रूप में हुई है। हांसी पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति के पुत्र साधुराम की शिकायत पर नारनौंद थाना ने भैणी अमीरपुर गांव निवासी दो भाई सुल्तान, कृष्ण, कृषण के पुत्र अमित, कृष्ण के भानजे योगेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उसका नारनौंद में सत्यम अस्पताल है और वे चार भाई-बहन हैं। शुक्रवार को उसके पिता उसके बच्चें को स्कूल वैन में बिठाकर वापस आ रहे थे तो रास्ते में सुल्तान, उसका भाई कृष्ण, कृष्ण का पुत्र अमित, कृष्ण के भानजे योगेश ने उसके पिता को घेर लिया। वह और पड़ोसी नितिश मौके पर पहुंचे तो देखा कि कृष्ण, अमित ने उसके पिता को पकड़ रखा था और योगेश ने उसके पिता का पांव दबा रखा था ओर सुल्तान उसके पिता पर कैंची से वार कर रहा था। उसने व नीतिश ने बीच-बयाव किया तो सुल्तान ने नीतिश के उन पर भी कैंची से हमला कर दिया। बाद में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए तो उक्त चारों मौके से फरार हो गए।