बुजुर्ग एथलीट ने नेशनल गेम्स में जीते 6 गोल्ड
चरखी दादरी (हप्र)
कस्बा बाढड़ा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग एथलीट रामकिशन शर्मा ने राजस्थान के जयपुर में संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन द्वारा आयोजित 11वीं मल्टी नेशनल गेम्स में 6 गोल्ड मेडल जीते। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 29 से 31 जनवरी तक मल्टी नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें देश के 18 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। रामकिशन ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में अलग-अलग स्पर्धाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ और 4 गुणा 100 मीटर मिक्स रिले दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किए। रामकिशन शर्मा ने बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट प्रतियोगिताओं में अब तक 269 मेडल जीते हैं। उसमें 6 इंटरनेशनल गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। रामकिशन की उपलब्धि पर सांसद धर्मबीर सिंह, बाढ़ड़ा विधायक उमेद पातुवास, व्यापार मंडल प्रधान ठेकेदार सुंदर ने बधाई दी है।