मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुजुर्ग, महिला श्रद्धालुओं को मिली हरिद्वार के लिए फ्री बस की सुविधा

10:31 AM Jun 24, 2024 IST
रादौर के गांव संगीपुर से श्रद्धालुओं से भरी फ्री बस को रवाना करते भाजपा नेता एवं समाजसेवी अमित गर्ग। -निस

रादौर, 23 जून (निस)
मां गंगा दर्शन तीर्थयात्रा के तहत गांव संगीपुर, ऊंचा चंदना, दौलतपुर सैनीयान से श्रद्धालुओं से भरी बस को हर की पौड़ी हरिद्वार के लिए फ्री रवाना किया गया।
समाजसेवी एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने बस को झंडी दिखायी। इससे पहले गांव में पहुंचने पर समाजसेवी अमित गर्ग का जोरदार स्वागत किया। श्रद्धालुओं को हर की पौड़ी के लिए रवाना करने से पहले लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें टिकट देकर जनता की सेवा करने का मौका दिया, तो वे हल्के की जनता की पूरी सेवा करेंगे। महिलाओं एवं बजुर्गों को हरिद्वार के अलावा देश के अन्य धार्मिक स्थानों के लिए भ्रमण कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके मन में इच्छा है कि महिलाएं एवं बुजुर्ग देश के जिस भी तीर्थस्थान की चाहत रखें उनकी इच्छा को पूरा किया जायेगा। बहुत से कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें विधायक बनकर ही पूरा किया जा सकता है। बस में सवार श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की महिमा का गुणगान किया और माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर सरपंच पिंकी रानी, दीपक कश्यप, बलराम संगीपुर, उमेश पोसवाल और संजू कांबोज भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement