मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ठगा सा महसूस कर रहे बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनधारक : सैलजा

06:55 AM Oct 25, 2024 IST

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अभी तक बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती तो अब तक पेंशन छह हजार रुपये प्रतिमाह देनी शुरू कर दी गई होती। भाजपा अगर अपने वादे पर अडिग है तो डीए को आधार मानते हुए वह बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन 4500 रुपये प्रतिमाह कब करेगी। जारी बयान में सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा-पत्र में गारंटी दी थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पेंशन छह हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement