मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या मामले में मृतक का बड़ा भाई गिरफ्तार

10:20 AM Apr 13, 2025 IST

फतेहाबाद, 12 अप्रैल (हप्र)
फतेहाबाद पुलिस ने गांव फुलां में एक युवक की हत्या के मामले में मृतक युवक के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए मृतक अशबीर के बड़े भाई राजेश उर्फ घोना से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल व एक डंडा भी बरामद किया है। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 10 अप्रैल को गांव फुलां निवासी देवेन्द्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके चाचा देवीलाल के दो लड़कों राजेश उर्फ घोना व अशबीर में अक्सर झगड़ा होता रहता था। 9 अप्रैल को सुबह जब वह अशबीर से मिलने उसके घर गया तो राजेश ने बताया कि अशबीर रात से घर नहीं आया है। शक होने पर जब उसने आसपास तलाश की तो उसे पता चला कि अशबीर का रात को अपने भाई राजेश व भाभी के साथ झगड़ा हुआ था। बाद में उसे पता चला कि अशबीर का शव नागरिक अस्पताल में रखा हुआ है। देवेन्द्र ने आरोप लगाया कि राजेश ने अशबीर की हत्या की है और उसकी पत्नी ने भी इसमें राजेश की मदद की है।

Advertisement

Advertisement