मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बड़े भाई की कुदाल मारकर हत्या

07:53 AM Jul 04, 2025 IST

पानीपत, 3 जुलाई (हप्र)
पानीपत जिले के गांव नांगल खेड़ी में परिवारिक विवाद के चलते बृहस्पतिवार शाम को छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लोहे के कुदाल सिर में मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस के साथ डीएसपी सुरेश सैनी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश निवासी गांव नांगलखेड़ी के साथ उसके छोटे भाई राकेश का घरेलू जमीन व बिजली मीटर के बिल को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक मुकेश तीन भाइयों में बीच का था। मुकेश एक फैक्टरी में ड्राइवर था। परिजनों का कहना है कि राकेश शराब पीने का आदी है और घर में सभी से झगड़ा करता है। वह घर पर कब्जा करना चाहता हैं जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। बृहस्पतिवार शाम को तीनों भाई घर पर थे, तभी राकेश ने झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसने पास में रखे लोहे के कुदाल से मुकेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बचाव में आए भाई अशोक और भाभी को मामूली चोटें लगी। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई और राकेश वारदात के बाद मौके से फरार हो गया।

Advertisement

Advertisement