बड़े भाई की लाठी मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया काबू
फतेहाबाद, 3 जुलाई (हप्र)
नहला गांव में बृहस्पतिवार सुबह शराब के नशे में हुए पारिवारिक झगड़े में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की कथित रूप से लाठी मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रघुवीर सिंह बेनीवाल के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेंद्र मौके पर पहुंचे। रघुवीर सिंह जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस से उसे सीएचसी केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना पर डीएसपी कुलवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई सतबीर सिंह बेनीवाल को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।मृतक के बेटे सतीश बेनीवाल की शिकायत पर पुलिस ने उसके ताऊ सतबीर सिंह और उसकी ताई गुड्डी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि चार दिन पहले उसकी बुआ चंद्र देवी अपने भाई सतबीर सिंह के घर आई थी। बृहस्पतिवार सुबह उसके पिता रघुवीर सिंह ने बुआ को आवाज दी। इस पर चाची गुड्डी देवी नाराज हो गई और गाली-गलौज करने लगी। उसने चाचा सतबीर को लाठी देकर हमला करने को उकसाया। सतबीर ने तुरंत लाठी से रघुवीर सिंह पर वार कर दिया। सतीश ने बताया कि चाचा शराब के नशे में था और बेरहमी से उसके पिता की हत्या कर दी।