खेल महोत्सव में एकलव्य सदन ने जीते सर्वाधिक मेडल
रेवाड़ी, 13 दिसंबर (हप्र)
राज इंटरनेशनल स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव-2024 का आगाज राव तुलाराम स्टेडियम में किया गया। खेल महोत्सव में मुख्यातिथि विधायक लक्ष्मण सिंह के बेटे निशांत यादव थे। विशेष अतिथि रामपाल, राकेश कुमार, संजय बतरा, नितिन कौशिक, डा. ललित सक्सेना, डा. मधुसूदन व विद्यालय के चेयरमैन राजेंदर सैनी व केएम चांदना द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इसके बाद चारों सदनों अर्जुन, अभिमन्यु, एकलव्य और नचिकेता के खिलाड़ियों द्वारा अपने सदन इंचार्ज के नेतृत्व में मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया तथा ध्वज को सलामी दी गई। खेल प्रशिक्षक सुनील यादव, भरत सुदेश, विक्रम, अज्नेश, दीपक, सागर व रवि ने मुख्य अतिथि से मशाल प्रज्जवलित कराकर मैदान का चक्कर लगाया तथा उसके बाद सभी प्रतिभागियों को हेड गर्ल तान्या व नितिन द्वारा खेल-शपथ दिलवाई गई। प्रभावशाली उद्घाटन नृत्य और आकाश में गुब्बारे छोड़ कर खेल प्रतियोगिता की घोषणा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों के चौमुखी विकास में खेलों का अत्यधिक महत्व है और इन्ही प्रतियोगिताओं से बच्चों को बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा मिलती है इसलिए सभी बच्चों को बढ़ चढ़ कर इनमे भाग लेना चाहिए। चेयरमैन राजेंदर सैनी, निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी और हेमंत सैनी और विद्यालय के प्रिंसिपल कुलदीप जांगिड़ ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और बच्चों को अपनी खेल भावना बनाए रखने की सलाह दी।