मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

400 मीटर दौड़ में ईक्क स की सीमा रही प्रथम

08:43 AM Jan 31, 2024 IST

जींद (जुलाना), 30 जनवरी(हप्र)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जींद के अर्जुन स्टेडियम में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 18 से 30 वर्ष की आयुवर्ग की महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गांव ईक्कस की सीमा प्रथम, गांव ईक्कस की ही आशा दूसरे व गांव सिवाहा की प्रीति तीसरे स्थान पर रही। इसी आयुवर्ग की 300 मीटर दौड़ में गांव बिशनपुरा की नीतू देवी प्रथम, गांव अहिरका की परीना दूसरे व गांव ईगराह की रितू तीसरे स्थान पर रहीं। इसी आयु वर्ग की 5 किलोमीटर साईकिल रेस में गांव बिशनपुरा की स्वाति प्रथम, गांव सिवाहा की सोनू दूसरे व गांव निडाना की सरिता तीसरे स्थान पर रही। मटका दौड़ में गांव ईक्कस की संतरो ने पहला, गांव खरकरामजी की मुकेश ने दूसरा व कैलासो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आलू-चम्मच दौड़ में गांव जुलानी की सुमन प्रथम, गांव दरियावाला की रामरति दूसरे व जुलानी की संतरो तीसरे स्थान पर रही। 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की 100 मीटर दौड़ में गांव कैरखेड़ी की निधि प्रथम, गांव ईक्कस की मोनिका दूसरे व गांव निडानी की सरिता तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल विभाग की अधीक्षक राजबाला, कार्यकारी डीपीओ सलोचना व सीडीपीओ संताेष यादव ने कहा कि आज महिलाएं विश्व स्तर पर खेलों के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

Advertisement

Advertisement