For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रवासी श्रमिक की हत्या में आठवां आरोपी भी काबू, भेजा रिमांड पर

11:25 AM Sep 02, 2024 IST
प्रवासी श्रमिक की हत्या में आठवां आरोपी भी काबू  भेजा रिमांड पर
चरखी दादरी में रविवार को बीफ मामले के आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस। -हप्र

चरखी दादरी, 1 सितंबर (हप्र)
गौ मांस खाने के शक में 27 अगस्त को एक प्रवासी की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं रिमांड पर चल रहे 4 आरोपियों को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि पुलिस को दिए बयान में पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिला निवासी सुजाउद्दीन सरदर ने बताया था कि वे बाढ़ड़ा में जुई रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहते हुए कूड़ा बीनने का काम करते हैं। बीती 27 अगस्त को लोगों ने साबिर मलिक व असम निवासी असीर उद्दीन को कबाड़ देने के बहाने बुलाया था। जहां उनके साथ डंडों से मारपीट की व उन्हें बाइक पर उठाकर ले गए। उसके बाद गांव भांड़वा के समीप साबिर मलिक का शव मिला था। प्रवासी श्रमिक की हत्या के मामले में दो नाबालिगों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 4 आरोपियों का 4 दिन का रिमांड लिया गया। बाढड़ा डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मामले में जांच के दौरान गांव बिरही कलां निवासी मोहित को गुरुग्राम में पुलिस ने काबू किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। वहीं चार आरोपियों को रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में कई अहम जानकारी मिली हैं और लगातार जांच की जा रही है।

Advertisement

गौरक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

सफीदों (निस) : किसी अज्ञात ने सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर कॉल करके एक गौ रक्षक अजय माहला को जान से मारने की धमकी दी है। स्थानीय वार्ड-3 के सांसी मोहल्ला निवासी अजय ने इस बारे में सिटी पुलिस को शिकायत दी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। शिकायत में अजय ने कहा कि वह यहां पुरानी चुंगी मोड़ पर मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता है और यहां गौरक्षा दल का प्रधान भी है। उसका कहना है कि बीती आधी रात के करीब उसके पास एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई जिसमें उसे गोली मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि उसके फोन पर लगातार 5 कॉल आईं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement