For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजा में इस्राइली हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत

10:00 AM Oct 14, 2024 IST
गाजा में इस्राइली हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत
दक्षिणी लेबनान के नबातीह में हिजबुल्लाह और इस्राइली सेना के बीच चल रहे युद्ध के बीच इस्राइली हमले में पूरा बाज़ार खंडहर में तबदील हो गया। -रॉयटर
Advertisement

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 13 अक्तूबर (एपी)
मध्य गाजा पट्टी में इस्राइल के हमले में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गयी। फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। दीर अल-बला स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, गाजा में शनिवार देर रात को नुसरत शरणार्थी शिविर में एक मकान पर हमला किया गया जिसमें माता-पिता और आठ से 23 साल की उम्र के उनके छह बच्चों की मौत हो गयी। शवों को इसी अस्पताल में लाया गया था। उसने बताया कि हमले में सात लोग घायल भी हुए हैं जिनमें दो महिलाओं और एक बच्चे की हालत गंभीर है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवाददाता ने शवों की गिनती की है। हमास के साथ युद्ध को एक साल से अधिक समय होने पर भी इस्राइल के हमले जारी हैं। इस्राइल ने गाजा सिटी समेत उत्तरी गाजा को पूरी तरह खाली करने का आदेश दिया है। इस बीच, इस्राइल के हवाई हमलों में लेबनान में तुर्क काल का एक बाजार तबाह हो गया है। इस्राइली हवाई हमलों ने रात भर दक्षिण नेबातियेह शहर में तुर्क काल का एक बाजार ध्वस्त कर दिया। लेबनान के सिविल डिफेंस ने कहा कि उसे 1910 के बाजार में 12 रिहायशी इमारतों और 40 दुकानों पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। एक अलग घटना में लेबनानी रेड क्रॉस ने बताया कि अर्द्ध चिकित्सक दक्षिणी लेबनान में रविवार को इस्राइली हवाई हमले में ध्वस्त एक मकान के मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement