मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजौरी में आतंकी ठिकाने से आठ आईईडी, दो वायरलेस सेट जब्त

07:21 AM Apr 22, 2024 IST

राजौरी/जम्मू, 21 अप्रैल (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से आठ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो वायरलेस सेट और कुछ गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों के मुताबिक बरामद की गयी विस्फोट सामग्री काफी जंग लगी हुई हालत में थी, जिससे पता चलता है कि दो दशक पहले आतंकवाद से मुक्त होने से पहले जब जिले में आतंकवादी सक्रिय थे तब इस ठिकाने का उपयोग किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि सेना की सहायता से पुलिस ने राजौरी शहर से 30 किलोमीटर दूर थन्नामंडी इलाके के अजमताबाद गांव में तलाशी अभियान चलाया और ठिकाने का पता लगाया। अधिकारियों ने बताया कि एक आईईडी का वजन एक किलोग्राम था, जबकि बाकी सात का वजन आधा किलोग्राम था।

Advertisement

Advertisement