For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उल्लास के साथ मनाया ईद-उल-फितर

08:07 AM Apr 12, 2024 IST
उल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर
अम्बाला शहर में गुरुवार को एक दूसरे के गले मिल ईद की बधाइयां देते मुस्लिम समाज के लोग।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र)

Advertisement

आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। शहर की सभी प्रमुख जामा मस्जिद, मक्का मस्जिद, मस्जिद मदीना, मस्जिद गनी, मस्जिद लक्खीशाह, मस्जिद ईदगाह में ईद की नमाज अता हुई और मस्जिदों में देश में अमन व शांति के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी के जिला प्रधान सैयद अहमद खान ने बताया कि ईद उल फितर मुसलमानों के लिए खुदा की नेमत का दिन है। इस दिन को बड़ी सादगी से मनाना चाहिए। इस्लाम में सदका फितर नाम का एक नियम बनाकर विधवाओं, गरीबों, अनाथों और बेसहारा लोगों की मदद करने का संदेश दिया गया है ताकि ये गरीब लोग भी ईद की खुशी में इनके साथ शामिल हों। सैयद अहमद खान ने कहा कि सही मायनों में ईद का त्योहार तभी सार्थक होगा जब हम आज के दिन आपसी रंजिश भुलाकर सभी को अपने गले लगाकरए ऊंच नीच, गरीब अमीर की दूरियों को समाप्त कर दें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुफ्ती मोहम्मद शहबाज कासमी, कारी मोहम्मद राशिद, जाहिद हुसैन, कमरूल इस्लाम, नासीर हुसैन, मा. शकिल, मो. सुहेल, कारी उजैर अहमद, नौशाद हुसैन, असद अहमद, रियाज राजपूत, रिज्जुक तुल्ला खान, मुहम्मद सिराजुल, शाहिद ठेकेदार, याशीन अहमद, मशरूफ रिद्दीकी, अब्दुल वली खान, नासिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement