किन्नौर से मानसरोवर यात्रा शुरू करने के होंगे प्रयास : रिजिजू
शिमला, 27 जून(हप्र)
केंद्रीय संसदीय कार्य व जनजातीय मंत्री रिजिजू ने कहा है कि केंद्र सरकार किन्नौर जिला से पवित्र मानसरोवर यात्रा आरंभ करने का प्रयास करेगी। किरेन रिजिजू शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन किन्नौर के पूह में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। रिजिजू ने अपने दौरे के पहले दिन किन्नौर में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं के शिलान्यास भी किये। जनसभा को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के रहन-सहन और पर्यावरण में बहुत समानता है। उन्होंने कहा कि किन्नौर और लाहौल स्पीति की वेशभूषा और रीति-रिवाज भी हमारी तरह ही मिलता-जुलता है, जिसे देखकर मैं काफी आनंदित हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के प्रति विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि इससे इन क्षेत्रों में विकास की गति में तेजी आई है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर सीमावर्ती क्षेत्रों में न के बराबर विकास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच दूर-दराज और सीमावर्ती क्षेत्रों को विकसित कर हर सुविधा उपलब्ध कराना है। रिजिजू ने स्थानीय जनता की समस्याओं और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा योजनाएं और बजट मंडी संसदीय क्षेत्र को दिया गया है, जहां सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत ज्ञाबुंग और पूह में खेल स्टेडियम शुरू होने से स्थानीय युवाओं और लोगों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने लाहौल-स्पीति के काजा में भी करोड़ों की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के आइस स्केटिंग रिंग के शिलान्यास का उल्लेख किया।