मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दादरी के विकास, सामाजिक मुद्दों के समाधान का होगा प्रयास : डूडीवाला

10:26 AM Jul 08, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव सांवड़ में रविवार को आयोजित परिवार मिलन समारोह में सरपंचों को सम्मानित करते सुनील डूडीवाला। -हप्र

चरखी दादरी, 7 जुलाई (हप्र)
हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डूडीवाला ने कहा कि दादरी क्षेत्र के विकास व सामाजिक मुद्दों के समाधान का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सरकार के सहयोग से आगामी दिनों में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में नशे के साथ-साथ पानी बचाने के अभियान को जारी रखने का लोगों को संकल्प दिलाते हुए आह्वान किया।
सुनील डूडीवाला ने रविवार को गांव सांवड़ में आयोजित परिवार मिलन समारोह में दर्जनभर गांवों के सरपंचों को सम्मानित किया और सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करने की बात कही। डुडीवाला ने सरकार के सहयोग से दादरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित करवाने की मांग को लेकर भी चर्चा की।
इस अवसर पर सांवड़ सरपंच गौरव चौबराला, हिंडोल सरपंच सुधीर शर्मा, रानीला सरपंच संजीत परमार, झिंझर सरपंच रामफल शर्मा, प्रदीप सौंप, पूर्व सरपंच मदन परमार, पंवार खाप प्रधान ऋषिराज नंबरदार, पूर्व सरपंच रमेश बास, नवीन बीडीसी, गौशाला प्रधान हनुमान सिंह, गोपाल ठेकेदार, सुनील राठी व दीपक रानीला इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement