For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बेहतर सुविधा युक्त अनाजमंडी व ऑटो मार्केट बनवाने के होंगे प्रयास : नवीन गोयल

10:42 AM Jan 29, 2024 IST
बेहतर सुविधा युक्त अनाजमंडी व ऑटो मार्केट बनवाने के होंगे प्रयास   नवीन गोयल
गुरुग्राम में रविवार को भाजपा नेता नवीन गोयल शिवजी पार्क गली नंबर 18 में पार्टी की नीतियों का प्रचार करते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 जनवरी (हप्र)
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने रविवार को शिवजी पार्क गली नंबर-18 में जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की तरफ से सुविधाओं के लिए रखी गई मांगों को पूरा कराने के लिए भरसक प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर उदित भारद्वाज, नवीन यादव, देवप्रकाश यादव, दिनेश प्रधान, बबली यादव, महेश यादव, संजय यादव, प्रताप सिंह, गोल्डी, रामरति देवी, नाला देवी, मुन्नी देवी, जयपाल चौहान, अशोक, श्रीभगवान व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। नवीन गोयल ने कहा कि शिवजी पार्क क्षेत्र में एक तरफ तो खांडसा मंडी है, दूसरी तरफ बसई रोड लगता है। इन स्थानों पर आमजन को काफी काम रहता है। उन्होंने कहा कि शहर में मंडी और ऑटो मार्केट बेहतर होना बहुत जरूरी होती है। यहां दिनभर हजारों लोगों का आवागमन होता है। गोयल ने कहा कि ऑटो मार्केट एक स्थान पर होना इसलिए जरूरी है कि पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर मैकेनिक बैठे हैं। वे कई तरह की परेशानियां झेलते हुए अपना काम करते हैं। एक ही जगह पर पूरी मार्केट होगी तो दुकानदारों व ग्राहकों दोनों को लाभ होगा। नवीन गोयल ने अनाजमंडी को लेकर कहा कि यहां पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उन्होंने पहले भी प्रयास किए हैं। मुख्य प्रशासन से मुकेश कुमार आहुजा से मुलाकात करके उन्होंने अनाजमंडी में गेट लगवाने का काम किया। यहां पर शरारती तत्वों का जमावड़ा रहता था, उन्हें यहां से पुलिस की मदद से हटाया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×