For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

9 मील को बहाल रखने का प्रयास

07:58 AM Aug 13, 2024 IST
9 मील को बहाल रखने का प्रयास
Advertisement

मंडी (निस) : उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला में भारी बारिश हुआ भूस्खलन से बंद सड़कों की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया है। बारिश से जिला में 71 सड़कें बंद हुई थीं जिनमें से 38 सड़कों को सोमवार 3 बजे तक खोल दिया गया है। मंडी जिला में बरसात से अब तक 160 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। पिछले दिन 3.91 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। उन्होंने बताया कि नुकसान की मानिटरिंग एसडीएम द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बरसात में मंडी-कुल्लू एनएच को पंडोह के पास 9 मील स्थान पर बहाल रखने में बड़ी चुनौती पेश आ रही है। वहां पर भारी मशीनरी तैनात है इसे बहाल रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कि बारिश के कारण 9 मील पर मिट्टी काफी लूज हो चुकी है और मिट्टी लगातार सड़क पर आ रही है। विपरीत परिस्थितियों में दिन रात कार्य करके कोशिश की जा रही है कि एनएच खुला रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement