For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कूल, कॉलेजों में रग्बी को बढ़ावा देने की कवायद तेज

08:25 AM Nov 17, 2024 IST
स्कूल  कॉलेजों में रग्बी को बढ़ावा देने की कवायद तेज
यमुनानगर के गुरु नानक खालसा कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता, भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस और अन्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,16 नवंबर (हप्र)
स्कूल, कॉलेजों में रग्बी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरु नानक खालसा कॉलेज ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता, कार्यकर्ता और भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस का अभिनंदन किया। राहुल बोस के साथ गुरु नानक खालसा शैक्षणिक संस्थान समूह का प्रतिनिधिमंडल भी था। प्रतिनिधिमंडल में रणदीप सिंह जौहर अध्यक्ष और प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, वित्त सचिव अमरदीप सिंह, मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. पीर गुलाम नबी सुहैल और जमना ऑटो इंडस्ट्रीज की सीएसआर संयम मराठा शामिल थे। कार्यक्रम में छात्रों और प्रतिनिधिमंडल के बीच एक प्रेरक बातचीत हुई। राहुल बोस ने कॉलेज के रग्बी खिलाड़ियों के साथ बातचीत की, कॉलेज के प्रबंधन के साथ यमुनानगर और आसपास के क्षेत्रों में रग्बी के कार्यान्वयन के लिए अपनाई जाने वाली रणनीतियों की रूपरेखा तैयार की। गुरु नानक खालसा कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. प्रतिमा शर्मा और गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अमित जोशी मौजूद थे। राहुल बोस ने कॉलेज के सभी मैदानों, तेजली ग्राउंड का दौरा भी किया। रग्बी के प्रचार के लिए खेल मैदानों का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. तिलक राज, डॉ. पायल लांबा, प्रो. सीमा, डॉ. अरुण, प्रो. शिव, प्रमोद मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement