मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों को बदनाम करने का किया जा रहा प्रयास : राकेश शर्मा

10:09 AM May 08, 2025 IST
हिसार में गेट मीटिंग को संबोधित करते यूनियन पदाधिकारी। -हप्र

हिसार, 7 मई (हप्र)
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच हिसार ने द्वितीय जलघर पर गेट मीटिंग की। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की व संचालन ब्रांच सचिव राकेश शर्मा ने किया। इसी दौरान संगठन द्वारा वार्षिक सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ सदस्यता ग्रहण की। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान दीपक लोट व सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों का शोषण कर रही है और उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश की सरकार ने कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों से सेवा सुरक्षा का झूठा वादा करके वोट लिए। अब कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों को लगातार नौकरी से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की दोहरी नीति के तहत विभाग का निजीकरण किया जा रहा है, इसी नीति के तहत हिसार का स्काडा जलघर ठेकेदार द्वारा चलाया जा रहा है। जिला प्रधान ओमप्रकाश माल ने कहा कि हटाए गए कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों को नौकरी पर वापस लेने व सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 11 व 12 मई को विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 20 मई को संगठन का प्रत्येक कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगा।
गेट मीटिंग को ब्रांच वरिष्ठ उप प्रधान अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, ब्लॉक प्रेस सचिव सुरेंद्र चहल, विकास गोस्वामी व दीपक शर्मा आदि ने भी
संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement