बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
सोनीपत, 17 दिसंबर (हप्र)
करणी सेना के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मंगलवार को कुंडली स्थित शिवपुरी कॉलोनी में लोगों ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस के पुतले पर चप्पल-जूते बरसाए और बाद में उसे फूंक दिया।
इस दौरान बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक चौहान ने कहा कि इस्कॉन एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, उसके पुजारियों को जेल में डालना असहनीय है। इसके खिलाफ पूरे विश्व को आवाज उठानी चाहिए। दीपक चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ कट्टरपंथी संगठनों के इशारे पर यह सब हो रहा है। भारत सरकार को अब उन्हें जवाब देने का समय आ गया है। भारत में से भी बांग्लादेश के घुसपैठियों को बाहर कर देना चाहिए। पूरे भारत में आज इस बात पर आक्रोश फैला हुआ है।
इस्लाम के नाम पर कट्टरपंथी दूसरे धर्मों के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि पूरे विश्व में सनातन के खिलाफ इन्होंने एक अभियान चला रखा है। सबको मिलकर इसका विरोध करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कमजोर का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ना सिखाया जाता है। भारत में हर धर्म का व्यक्ति सुरक्षित है। इस दौरान धर्मेंद्र, संतोष, सिद्धार्थ, विक्रम, जयप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।