मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुलपति व चीफ सिक्योरिटी अफसर के पुतले फूंके

07:48 AM Nov 23, 2024 IST
पंजाब विश्वविद्यालय में पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा के सदस्य कुलपति का पुतला फूंकते हुए। - प्रदीप तिवारी

चंडीगढ़, 22 नवंबर (ट्रिन्यू)
‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा’ ने आज स्टूडेंट सेंटर पर कुलपति प्रो. रेनू विग और चीफ आफ सिक्योरिटी विक्रम सिंह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ पुलिस और डीन स्टूडेंट वेलफेयर (वूमेन) सिमरत काहलों ने बार-बार हस्तक्षेप करते हुए पुतले न जलाने का आग्रह किया कि पुतलों से कुलपति की तस्वीर हटा दी जाए लेकिन आंदोलनकारी छात्रों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। सत्थ और सोई के कुछ छात्र पिछले 33 दिनों से सीनेट टचुनाव कराये जाने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के सामने धरने पर हैं और कई बार इसे लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। 16 नवंबर को उन पर लाठीचार्ज भी हुआ था। हालांकि छात्र नेताओं ने प्रशासन को लिखित हलफनामा देने के लिए आधे घंटे का समय दिया और मांग की कि छात्रों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप और एफआईआर रद्द की जाये। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई प्रतिनिधि मौके पर नहीं आया।
आंदोलनकारी छात्रों ने कुलपति व चीफ सिक्योरिटी अफसर के पुतले फूंके। इस विरोध प्रदर्शन को आये छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पंजाब यूनिवर्सिटी का इतिहास इस बात का सबूत है कि जब भी छात्रों ने अपने अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ी है, प्रशासन झुकने पर मजबूर हुआ है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी हालत में पंजाब यूनिवर्सिटी का केंद्रीकरण नहीं होने देंगे। पंजाब की धरती पर बनी ये यूनिवर्सिटी पंजाब की है और इसका दावा हमेशा कायम रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि 26 नवंबर को यूनिवर्सिटी का गेट नंबर 2 बंद कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement