मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

75 फुट के रावण, 60 के कुंभकर्ण, 55 के मेघनाद के पुतले का होगा दहन

11:29 AM Oct 23, 2023 IST
पंचकूला के परेड़ ग्राउंड में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव को लेकर जानकारी देते शाम लाल बंसल। -हप्र

पंचकूला, 22 अक्तूबर (हप्र)
श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ट्रस्ट और श्री कृष्ण लाल रामलीला ड्रामेटिक क्लब की ओर से इस बार 24 अक्तूबर को परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में दशहरा उत्सव आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पंजाबी गिद्दा, भंगड़ा एवं पंजाबी बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यहां आकर्षक आतिशबाजी के बीच रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के अलावा लंका दहन भी किया जाएगा। ट्रस्ट के शाम लाल बंसल ने रविवार को परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में बताया कि दशहरा उत्सव समारोह गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा। इसमें समाजसेवी प्रेमजी गोयल और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। समाजसेवी मुरलीधर कन्हैया लाल अति विशिष्ट अतिथि, अग्रवाल सभा पंचकूला के संयोजक अमित जिंदल, अशोक अग्रवाल, अनिल गुप्ता, परविंद्र गर्ग विशिष्ट अतिथि होंगे।
दशहरा उत्सव समारोह का आयोजन अग्रवाल सभा, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट, श्रीराम मंदिर सेक्टर 2, श्री श्याम परिवार ट्रस्ट, माधव गऊशाला सुखदर्शनपुर, सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट पंचकूला, गौवन सेवा धाम, श्री कृष्ण कृपा परिवार मोहाली-चंडीगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। श्यामलाल बंसल का कहना है कि रावण का पुतला 75 फुट, कुंभकर्ण का 60 फुट, मेघनाद का 55 फुट और 40 फुट की लंका होगी। सेक्टर 14 में रामलीला की स्टेज से मंगलवार की दोपहर को डेढ़ बजे के आसपास झांकियां दशहरा ग्राउंड के लिए रवाना होंगी। रथों और घोड़ों पर सवार राम और रावण की सेना बैंड बाजे के साथ शहर में घूमेंगी। पुतलों में शिवाकाशी की आतिशबाजी लगाई गई है। दशहरा उत्सव के बाद 24 अक्टूबर को ही रात को रामलीला के मंच से राजतिलक किया जाएगा। इस अवसर पर बृजलाल गर्ग, धर्मपाल सिंगला, राकेश गोयल, विनीत जैन, प्रवीण गोयल, मुकेश बंसल, प्रवीण अग्रवाल, परविंद्र ढींगरा, दीपक लूथरा, बी.बी. गर्ग, अभिषेक मित्तल, रिम्पी गर्ग, सुनील खुल्लर, सुशील बिंदल, नीरज मित्तल, श्री राम मंदिर के प्रधान पवन मित्तल, सुमित सैनी, विजय गोस्वामी, विजय अग्रवाल, विजय गर्ग, कुसुम गुप्ता, वृषभान गर्ग, प्रदीप गोयल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

शालीमार ग्राउंड में जलेगा देश का सबसे बड़ा रावण

पंचकूला (हप्र) : देश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन शालीमार ग्राउंड सेक्टर-5 में होगा जिसे देखने के लिए ट्राईसिटी के लोगों का तांता लगा हुआ है। वर्ष 2018 के बाद दूसरा मौका है जब देश का सबसे बड़ा रावण पंचकूला में जलेगा। बराड़ा के तेजिंद्र सिंह राणा ने शालीमार ग्राउंड में 171 फीट ऊंचा रावण तैयार किया है, जिसे क्रेनों की मदद से खड़ा किया गया। इसे बनाने में 25 कारीगर लगे और करीब 20 लाख खर्च आया। इस पुतले को बनाने में 25 क्विंटल लोहा, 500 बांस के टुकड़े, 3000 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और 1 क्विंटल फाइबर लगा है। इसके अंदर इको-फ्रेंडली पटाखे लगाए हैं, जो आकर्षण का केंद्र होंगे हैं, इन्हें खासतौर से तमिलनाडु से मंगवाया है।

Advertisement
Advertisement