For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्फा न्यूमैरिकल कोड का असर, पेपर लीक होने का चला पता

10:47 AM Mar 02, 2024 IST
अल्फा न्यूमैरिकल कोड का असर  पेपर लीक होने का चला पता
Advertisement

भिवानी, 1 मार्च (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 12वीं कक्षा की उर्दू का पेपर लीक होने के चलते नूंह जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकान का पेपर रद्द कर दिया गया। विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने मुख्यालय पर जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंद्ध में पेपर लीक करने वाले छात्र व छात्र के एक रिश्तेदार तथा सेंटर सुपरवाइजर व सुपरिंटेंडेंट व ऑब्जर्वर के खिलाफ भी एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है। बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुरू किया गया अल्फा न्यूमैरिकल कोड अब अपना काम करने लगा है। आज उन्हें दोपहर सवा एक बजे के करीब सोशल मीडिया के माध्यम से उर्दू का पेपर प्राप्त हुआ था। उस पेपर पर दर्ज अल्फा न्यूमैरिकल कोड सी-2, 01839 कोड नंबर देखकर उन्हें तुरंत पता लग गया कि यह नूंह जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकान के बी-2 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्र का है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने तुरंत उस छात्र को धर दबोचा तथा उसकी एफआईआर दर्ज करवा दी तथा इस पूरे परीक्षा केंद्र के 12वीं कक्षा का उर्दू का पेपर रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement