For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षाविद् पंडित लोकचंद शर्मा को किया याद

11:16 AM Sep 05, 2024 IST
शिक्षाविद् पंडित लोकचंद शर्मा को किया याद
शिक्षाविद् पंडित लोकचंद शर्मा को नमन करते भारत विकास परिषद के जिला पदाधिकारी। -निस

बहादुरगढ़, 4 सितंबर (निस)
शिक्षाविद् रहे पंडित लोकचंद शर्मा की पुण्यतिथि पर लाइनपार के शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में कार्यक्रम हुआ।
इसमें पंडित लोकचंद शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। पंडित लख्मीचंद धर्मशाला के प्रधान व भारत विकास परिषद के जिला सह समन्वयक प्रवीण शर्मा, जो उनके पुत्र हैं, की ओर से भंडारा भी लगाया गया।
नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक एवं शिक्षाविद् सतीश शर्मा, भा.वि.प. के पूर्व प्रधान दीपेश राठी, भा.वि.प. सचिव मुकेश बंसल, नया गांव से पूर्व प्रधान ब्रह्म सिंह राणा, रेलवे से अधीक्षक पद से सेवानिवृत धर्म सिंह, दीपक राठी परनाला व उनकी टीम, अटल मंडल सचिव तरुण कौशिक, आशुतोष कौशिक के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पंडित लोकचंद शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने कहा कि पंडित लोकचंद शर्मा ने अपना जीवन समाजहित के कार्यों में लगाये रखा। उन्होंने पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए कार्य किया।
शिक्षाविद् प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनके पिता हिंदी, उर्दू, चाइनीज, अंग्रेजी भाषा के भी विशेष एक्सपर्ट रहे। गांव बुपनिया में वेलफेयर सोसायटी का गठन करते हुए यहां अनेक सामाजिक कार्य भी किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement