मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा के साथ रोजगार पर भी फोकस करें शिक्षण संस्थान : डीपी गोयल

10:49 AM Mar 10, 2024 IST
गुरुग्राम में शनिवार को केल्विन फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर डीपी गोयल आईबीएमआर कॉलेज में समारोह को संबोधित करते हुए। - हप्र

गुरुग्राम , 9 मार्च (हप्र)
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि शिक्षण संस्थान अपने परिसर में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ कैंपस प्लेसमेंट पर भी जोर दें, ताकि युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार की गारंटी भी मिल सके। देश में शिक्षा का स्तर मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा परिवर्तन किया है।
यह बात उन्होंने शनिवार को आई.बी.एम.आर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कही।
कॉलेज के डायरेक्टर पवन जैन, सिंपल जैन, एच.ओ.डी छवि कटारिया को उन्होंने सफल कार्यक्रम की बधाई दी। डा. डीपी गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति-2020 तैयार कर दी है, जिसे लागू किया जा रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा का स्तर मजबूत करने, बेटियों को निशुल्क शिक्षा और छात्राओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा देकर उन्हें काफी लाभ दिया है। इससे गरीब तबके के परिवारों की बेटियों की पढ़ाई सुगमता से चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वक्तव्य के आधार पर कहा कि वर्ष 2025 तक नयी शिक्षा नीति को हरियाणा में पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं की शैक्षिक नींव मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूल शिक्षा पर भी बहुत जोर दिया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है।
इस अवसर पर रोहित कुमार, स्नेहा पांडे, कोहिनूर सिंह, निखिल, प्रद्युमन और अन्य स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement