मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘स्कूल स्तर पर ही प्रश्नपत्र तैयार होने से शिक्षा का होगा सही मूल्यांकन’

07:50 AM Dec 03, 2024 IST
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 2 दिसंबर
दिसंबर में होने वाली छात्र मूल्यांकन परीक्षा के लिए स्कूल स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार करने के नए निर्देशों से सही मायनों में शिक्षा स्तर का मूल्यांकन हो पाएगा। विशिष्ट शिक्षाविदों की माने तो पहले केंद्रीकृत मूल्यांकन परीक्षा होने के कारण सही मूल्यांकन नहीं आ पाता था। पूरे प्रदेश में एक जैसा प्रश्न पत्र आना उन अध्यापकों के लिए परेशानी का सबब बनता था जिन्होंने बच्चों को पूरी मेहनत करके और सरकार के ताजा आने वाले आदेशों के तहत पढ़ाया होता था। इसके विपरीत लापरवाह अध्यापकों की बांछें खिल जाती थीं और उनकी कमजोरी पकड़ में नहीं आ पाती थी। इससे कहीं न कहीं छात्रों का ही नुकसान होता था। लेकिन इस बार स्कूल स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार करने से दोनों ही प्रकार के अध्यापक अपने पढ़ाए ढंग और सिलेबस के अनुसार प्रश्नपत्र तैयार कर सकेंगे जिससे दोनों वर्गों के अध्यापकों को संतुष्टि मिल पाएगी।
मालूम हो कि विद्यार्थियों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने के लिए दिसंबर मास में करवाए जाने वाली छात्र मूल्यांकन परीक्षा (एसएटी-स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट) पूर्व में जारी डेट शीट के अनुसार केंद्रीकृत ना होकर विद्यालय स्तर लेने के आदेश शिक्षा निदेशालय ने दिए हैं। साथ ही कहा है कि अब पेपर भी बाहर से नहीं आएंगे बल्कि विद्यालय स्तर पर ही इन्हें तैयार करवाना होगा। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व विद्यालय मुखिया एवं प्रभारियों को पत्र भेजा है। इस पत्र में शिक्षा निदेशालय ने बताया कि कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए दिसंबर मास 2024-25 में करवाये जाने वाले छात्र मूल्यांकन परीक्षा पूर्व में जारी की गई डेटशीट के अनुसार केंद्रीकृत न होकर विद्यालय स्तर पर करवाई जानी है।
निदेशालय ने कहा कि इसके लिए प्रश्नपत्र भी विद्यालय स्तर पर ही तैयार किये जाने हैं। निदेशालय ने उक्त सभी को निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित विद्यालयों में उपरोक्त सूचना का संप्रेषण करते हुये अनुपालना सुनिश्चित करें। मालूम हो कि शिक्षा निदेशालय ने पहलेे 22 नवंबर को पत्र जारी कर छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए छात्र मूल्यांकन परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। डेटशीट के अनुसार यह परीक्षा 10 से 16 दिसंबर तक आयोजित की जानी है। इसको लेकर अब विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इसे पहले जारी डेटशीट के अनुसार केंद्रीकृत करने की बजाय स्कूल स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाने हैं जिसके आधार पर कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
''शिक्षा निदेशालय हरियाणा द्वारा इस बार छात्र मूल्यांकन परीक्षा स्कूल स्तर पर ही करवाने के निर्देश देते हुए इसके लिए स्कूल स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार करने को कहा गया है। इससे संबंधित स्कूलों के अध्यापक अपने सिलेबस के अनुसार प्रश्नपत्र तैयार कर सकेंगे और छात्रों का मूल्यांकन परीक्षा भी उसी आधार पर होगी।''   -सुधीर कालड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अम्बाला 
Advertisement
Advertisement