मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा सचिव ने राजपुरा ग्रामीण के स्कूलों का किया दौरा

06:29 AM Dec 11, 2024 IST
शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव को बुक्का देकर सम्मानित करते अधिकारी।

राजपुरा,10 दिसंबर (निस)
शिक्षा विभाग सचिव कमल किशोर यादव ने जिला पटियाला ब्लॉक राजपुरा के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने पीएम श्री गवर्नमेंट हाई स्कूल ढकानसू कलां और अन्य स्कूलों का दौरा किया व स्कूलों में छात्रों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने ढकानसू कलां हाई स्कूल की ई-लाइब्रेरी वमिनी साइंस सेंटर का भी दौरा किया। सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कमल किशोर यादव ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी बातचीत की और बच्चों की शिक्षा के स्तर पर चर्चा की। विद्यालय में आयोजित शैक्षिक मेले के दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए गणित एवं सामाजिक शिक्षा विषयों के वर्किंग मॉडल, ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं चार्ट देखें। राजीव कुमार डीएसएम पटियाला कम हेड मास्टर पीएम श्री सरकारी हाई स्कूल ढकानसू कलां ने बताया कि सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब के साथ-साथ संजीव शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा पटियाला और शालू मेहरा जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा पटियाला ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया । इस मौके पर हरप्रीत सिंह ब्लॉक नोडल ऑफिसर ब्लॉक राजपुरा-2, गांव के नए सरपंच दलजीत सिंह और जसपाल शर्मा, दलजीत सिंह, व गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement