भिवानी, 15 दिसंबर (हप्र)Education news हलवासिया विद्या विहार में सीबीएसई बोर्ड की ओर से 'एजुकेटिंग पेरेंट्स अबाउट एजुकेशन' विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें बिरला स्कूल पिलानी से काउंसलर नरेंद्र कुमार और आर्य ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन चरखी दादरी की प्राचार्या डॉ. राज सांगवान ने बतौर रिसोर्स पर्सन भाग लिया।डॉ. राज ने कहा कि आईटी, इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में बच्चों की सफलता के लिए शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी खुद को शिक्षित करना जरूरी है। उन्होंने नयी शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रुचि आधारित शिक्षा में मदद करेगी। इससे छात्र अपनी पसंद के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे।Education news कार्यक्रम में शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर चार्ट के माध्यम से शानदार प्रेजेंटेशन दी। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य माता-पिता को बच्चों के विकास के लिए आवश्यक रणनीतियों से परिचित कराना और घर में एक सकारात्मक शिक्षण माहौल बनाना था। विद्यालय की प्राचार्या विमलेश आर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।